India Vs England 3rd Test:Shikhar Dhawan,KL Rahul Gets Out on 60 run in Both innings |वनइंडिया हिंदी

2018-08-19 59

Shikhar dhawan and KL rahul becomes the only third identical stands by same pair in a test cricket. Last time it happened in 2009. When Mathew hayden and Simon katich made an opening stand of 62 runs in both the innings. The Highest Stand between the same pair in Test cricket is 124 runs. This was led down by De Villiers and jacques kallis.
#IndiaVsEngland3rdtest, #ShikharDhawan,#Lokeshrahul

क्रिकेट में संयोग होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. कई बार हमें क्रिकेट के मैदान पर ऐसा-ऐसा वाकया देखने को मिल जाता है. जिसे देख हमें अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होता है. ठीक ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला. जब भारत की दूसरी पारी में 60 रन के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गिरा. केएल राहुल को इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड किया. लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि भारत की पहली पारी में भी पहला विकेट 60 रन के स्कोर पर ही गिरा था. हालांकि, तब शिखर धवन आउट होकर पवेलियन लौटे थे.